हरियाणा के फरीदाबाद में रुपये दोगुने करने का झांसा देकर एक व्यक्ति से दो युवकों ने एक लाख रूपए धोखे से ठग लिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
फरीदाबाद के सेक्टर 16 का है. फरीदाबाद पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एनआईटी निवासी चंद्रशेखर ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि बुधवार को वह सेक्टर-16 मार्केट में स्थित एक बैंक में एक लाख रुपये जमा करवाने गया था.
जब वह बैंक पहुंचा तो वहां उसे दो युवक मिले. जिन्होंने चंद्रशेखर को रुपये दुगुने करने का झांसा दिया. चंद्रशेखर उनकी बातों में आ गया. और उन दोनों युवकों ने उससे एक लाख रूपए धोखे से ठग लिए.
इससे पहले युवक कुछ समझ पाता दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. बाद में पीड़ित ने पुलिस को सारा माजरा बताया. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है.