घरेलू हिंसा मामले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को बड़ी राहत मिली है. बुधवार को दिल्ली की द्वारका कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दे दी है. इसके बाद उनको जेल से रिहा कर दिया गया.
I'm very thankful to the judiciary & SC that the justice is finally taking shape: Somnath Bharti pic.twitter.com/Yx5jHpdlkO
— ANI (@ANI_news) October 7, 2015
बुधवार को सोमनाथ भारती की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए द्वारका कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दी. कोर्ट की ओर से कहा गया है कि वह विदेश नहीं जा पाएंगे. साथ ही पुलिस के संपर्क में रहना होगा.