दिल्ली महिला आयोग ने पूर्वी दिल्ली के शाहदरा के कस्तूरबा नगर में सब इंस्पेक्टर की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. आयोग ने मीडिया में प्रकाशित खबरों पर संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की.
मीडिया में प्रकाशित खबरों के अनुसार 19 मई को मृतक पुलिस अधिकारी अपने घर के बाहर घूमने गए थे जहां उन्होंने आरोपी को अवैध शराब बेचते हुए देखा. जब उन्होंने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल से बनाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनको बुरी तरह पीटा जिससे उनकी मौत हो गई. खबरों के अनुसार, आरोपी के ऊपर पहले से ही अवैध शराब बेचने, मारपीट और पीछा करने, लूटपाट और चोरी के 21 मामले दर्ज हैं.
यह भी बताया गया है कि आरोपी ने पहले भी मृतक अधिकारी द्वारा नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के कारण उनको कई बार धमकी दी थी. क्षेत्र के निवासियों का कहना है कि यह इकलौता मामला नहीं है, वहां पर शराब और नशा बेचने का अवैध धंधा लंबे समय से चलता आ रहा है.
आयोग ने कहा कि यह बहुत ही चिंताजनक बात है, इससे महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा भी खतरे में है. आयोग ने कहा कि पुलिस को क्षेत्र में जुआखोरी और नशे के कारोबार को रोकने के लिए तुरंत कड़े कदम उठाने चाहिए.
आयोग ने शाहदरा के पुलिस उपायुक्त को भेजे नोटिस में पुलिस से इस मामले की जानकारी मांगी है और मामले में दर्ज हुई एफआईआर की कॉपी और आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी मांगी है.
इसके अलावा मृतक पुलिस अधिकारी द्वारा आरोपी के खिलाफ की गई किसी भी शिकायत की जानकारी और आरोपी के खिलाफ पूर्व में दर्ज हुए सभी मामले, उनकी वर्तमान स्थिति के बारे में पूछा है, साथ ही पुलिस द्वारा आरोपी को तड़ीपार करने की कार्रवाई के बारे में भी जानकारी मांगी है.
आयोग ने पूछा है कि मृतक अधिकारी के परिवारवालों को मुआवजा देने और उनके आश्रितों को पुलिस में नौकरी देने के लिए क्या किया गया है. इन जवाबों को देने के लिए आयोग ने पुलिस को 24 मई तक का समय दिया है.