प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड मामले में बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी की कुल 1489 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त कर ली है. इसके अलावा अलग-अलग बैंकों में जमा 24.44 करोड़ रुपये भी जब्त किए गए हैं. ये संपत्तियां राजस्थान, हरियाणा, नई दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में स्थित हैं.
Attached properties include land&building valued at Rs 1464.76 Cr&fixed deposits/balance in various bank accounts of Rs 24.44 Cr (approx) belonging to Adarsh Group of Mukesh Modi,Virendra Modi&his family, Riddhi Siddhi Group of Mahendra Tak,Saurabh Tak&properties of other accused https://t.co/wWGGuPRFSP
— ANI (@ANI) October 7, 2019
जब्त संपत्तियों में 1464.76 करोड़ रुपये की जमीन और बिल्डिंग, लगभग 24.44 करोड़ रुपये की अलग अलग बैंकों में फिक्स डिपॉजिट शामिल हैं. ये सभी संपत्तियां आदर्श ग्रुप के मुकेश मोदी, वीरेंद्र मोदी और उनके परिवार के नाम हैं. रिद्धी सिद्धी ग्रुप के महेंद्र टाक और सौरभ टाक की भी संपत्तियां इसमें शामिल हैं. ये सभी प्रॉपर्टी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जब्त की गई हैं.