scorecardresearch
 

मीट कारोबारी मोईन कुरैशी के घर ED का छापा, 3 करोड़ की विदेशी मुद्रा जब्त

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने सोमवार को मीट कारोबारी मोईन कुरैशी के दिल्ली स्थित घर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने कुरैशी के घर से 3 करोड़ रुपये की देशी-विदेशी मुद्रा बरामद की. बरामद रकम को जब्त करते हुए मोईन कुरैशी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement
X
मीट कारोबारी मोईन कुरैशी की फिर बढ़ी मुश्किलें
मीट कारोबारी मोईन कुरैशी की फिर बढ़ी मुश्किलें

Advertisement

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने सोमवार को मीट कारोबारी मोईन कुरैशी के दिल्ली स्थित घर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने कुरैशी के घर से 3 करोड़ रुपये की देशी-विदेशी मुद्रा बरामद की. बरामद रकम को जब्त करते हुए मोईन कुरैशी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

सोमवार को एक बार फिर उस वक्त मीट कारोबारी मोईन कुरैशी जांच एजेंसियों के रडार पर आ गए, जब उनके घर से ईडी अधिकारियों ने करोड़ों की देशी-विदेशी मुद्रा बरामद की. प्रवर्तन निदेशालय के कहने पर सीबीआई ने मोईन कुरैशी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

ईडी अधिकारियों ने कुरैशी के दिल्ली, गाजियाबाद, हैदराबाद और चेन्नई स्थित कई ठिकानों पर भी छापेमारी की. साथ ही पूर्व सीबीआई डायरेक्टर ए.पी. सिंह के आवास की भी तलाशी ली गई. बताते चलें कि कोयला घोटाला केस की सुनवाई के दौरान आयकर विभाग ने सुप्रीम कोर्ट को मोईन कुरैशी और ए.पी. सिंह के बीच संबंधों की जानकारी दी थी.

Advertisement

इस मामले में ईडी और सीबीआई दोनों ही एजेंसियां जांच कर रही हैं. गौरतलब है कि इस केस में ईडी ने सितंबर 2016 में कुरैशी से दिल्ली एयरपोर्ट पर पूछताछ की थी. पूछताछ के तुरंत बाद कुरैशी दुबई रवाना हो गए थे. उस दौरान उनके देश छोड़कर भागने की खबरों से जांच एजेंसियों के बीच खलबली मच गई थी. बता दें कि कुरैशी पर कथित कर-चोरी और हवाला के जरिए दो सौ करोड़ रुपये विदेश भेजने का आरोप है.

Advertisement
Advertisement