मिस्र पत्रकार संघ के प्रमुख और अन्य दो पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके खिलाफ गलत समाचार प्रकाशित करने और वांछित पत्रकारों को शरण देने के आरोप लगाए गए हैं.
पुलिस ने मिस्र पत्रकार संघ के प्रमुख येहिया कालाश, महासचिव गमाल अब्दुल रहीम और अवर सचिव खालिद अल बाल्शी को बीती रात हिरासत में ले लिया गया. उनके खिलाफ गलत समाचार फैलाने और कथित रूप से विरोध भड़काने के मामले में वांछित पत्रकारों को शरण देने के मामले में औचपारिक रूप से आरोप लगाए गए हैं.
आरोप लगने के बाद अभियोजकों ने उनके खिलाफ मामले की सुनवाई किए जाने की बात की. इससे पहले अभियोजकों ने उनसे पूछताछ की थी. अब तीनों पत्रकारों के खिलाफ शनिवार को मामले की सुनवाई होगी. उन्होंने जमानत राशि का भुगतान करने से भी इनकार कर दिया है.
गिरफ्तार किए गए पत्रकारों का कहना कि उनकी गिरफ्तारी अवैध है क्योंकि गलत समाचार फैलाने के आरोपों को लेकर कानून जमानत राशि का भुगतान करने को नहीं कहता है. हालांकि तीनों को बाद में 1126 डॉलर की जमानत राशि का भुगतान करने के बाद रिहा कर दिया गया.
जमानत की यह राशि उनकी इच्छा के बिना अज्ञात रूप से दी गई. संघ ने जमानत राशि का भुगतान किए जाने का विरोध किया और कई पत्रकारों ने भी तीनों पत्रकारों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया.