scorecardresearch
 

मणप्पुरम गोल्ड लूटकांड: गर्लफ्रेंड के साथ गुजरात में था मुख्यारोपी, 8 गिरफ्तार

गुड़गांव में मणप्पुरम गोल्ड लोन के दफ्तर पर धावा बोलकर 33 किलो सोना लूटने के आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में दो इंजीनियर हैं. पुलिस ने यूपी के कानपुर से लूट का 90 फीसदी माल भी बरामद कर लिया है. इस वारदात को बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया था.

Advertisement
X
आरोपियों में दो इंजीनियर हैं
आरोपियों में दो इंजीनियर हैं

Advertisement

गुड़गांव में मणप्पुरम गोल्ड लोन के दफ्तर पर धावा बोलकर 33 किलो सोना लूटने के आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में दो इंजीनियर हैं. पुलिस ने यूपी के कानपुर से लूट का 90 फीसदी माल भी बरामद कर लिया है. इस वारदात को बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया था.

जानकारी के मुताबिक, मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी लूट मामले को सुलझाते हुए हरियाणा पुलिस ने तीन आरोपियों को गुड़गांव, मुख्यारोपी देवेंद्र उर्फ़ देवा को गुजरात और चार आरोपियों को कानपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आए इन आरोपियों में दो बीटेक इंजीनियर है, जबकि चार ग्रेजुएट हैं.

मुख्यारोपी देवेंद्र के पिता आईटीबीपी में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं, तो भाई आर्मी में है. वह कई बड़ी कंपनियों में इंजीनियर का काम कर चुका है. दूसरा आरोपी सट्टेबाजी में बीस लाख रुपये हारने के बाद परेशान था. सीसीटीवी, आईकार्ड और पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से आरोपी गिरफ्त में आए हैं.

Advertisement

9 फरवरी की हुई सनसनीखेज वारदात के 48 घंटे के अंदर पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर ना केवल लूट की साजिश का पर्दाफाश किया बल्कि आरोपियों के कब्जे से लूट का 90 फीसदी माल भी बरामद कर लिया. इनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने कानपुर से अरसद, दानिश, वासिफ, और साही को गिरफ्तार किया.

पुलिस के मुताबिक, मुख्यारोपी देवेन्द्र अपने आईकार्ड की वजह से ही ट्रेस हो पाया था. उसी एड्रेस पर लिए फोन नंबर पर वह अपनी गर्लफ्रेंड से लंबी बातें किया करता था. वारदात को अंजाम देने के बाद भी गर्लफ्रेंड के साथ वेलेंटाइन डे मनाने गुजरात भागा था. देवेंद्र उर्फ देवा गुड़गांव के एक पीजी में रहता था.

 

Advertisement
Advertisement