साइबर सिटी गुड़गांव में पुलिस ने डकैती का प्लान बनाते हुए दो लड़कियों सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियारों समेत डकैती में प्रयोग किया जाने वाला काफी सामान बरामद किया है.
गिरफ्त में आई लड़कियां मंजू और माधुरी ओडिशा की रहने वाली हैं. वहीं बाकी आरोपी बिहार के मधुबनी के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक, ये दोनों लड़कियां गुड़गांव के पॉश इलाकों में बतौर हाउस मेड काम करती हैं. आरोपी इन्ही लड़कियों के सहारे डकैती की योजना बना रहे थे.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों में शामिल युवती मंजू ने अभी हाल ही में डीएलएफ फेस-2 के एक घर में बतौर मेड काम करना शुरू किया था. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपियों की मंजू और माधुरी के जरिए घर के सभी सदस्यों को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर डकैती डालने की योजना थी.
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो देसी कट्टे , दो कारतूस, तीन लोहे की रॉड, सरिया, चाकू और एक रस्सी बरामद की है. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि इनसे पूछताछ में कई और मामलों का खुलासा हो सकता है.