scorecardresearch
 

कानपुरः बैंक के सात कर्मचारियों समेत आठ की सड़क दुर्घटना में मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में नए नोट बदलने की ट्रेनिंग लेकर लौट रहे स्टेट बैंक आफ इंडिया के सात कर्मचारियों और उनके वैन ड्राइवर की सड़क हादसे में मौत हो गई. इनकी वैन एक बड़े कंटेनर की टक्कर से नाले में जा गिरी बाद में कंटेनर भी उसके ऊपर गिर गया.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Advertisement

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में नए नोट बदलने की ट्रेनिंग लेकर लौट रहे स्टेट बैंक आफ इंडिया के सात कर्मचारियों और उनके वैन ड्राइवर की सड़क हादसे में मौत हो गई. इनकी वैन एक बड़े कंटेनर की टक्कर से नाले में जा गिरी बाद में कंटेनर भी उसके ऊपर गिर गया.

मामला कानपुर के ग्रामीण इलाके बिधनू का है. दरअसल स्टेट बैंक के सात कर्मचारी नए नोट बदलने की ट्रेनिंग लेकर मारूति वैन से वापस लौट रहे थे. तभी एक कंटेनर ने इनकी वैन को टक्कर मार दी. जिसके बाद वैन सड़क किनारे नाले में जा गिरी और बाद में कंटेनर भी उस पर गिर पड़ा.

कानपुर के एसएसपी आकाश कुलहरी ने बताया कि बीती रात करीब साढ़े बारह बजे घाटमपुर की तरफ से स्टेट बैंक आफ इंडिया के कर्मचारियों को लेकर एक मारूति वैन कानपुर लौट रही थी. सभी बैंक अधिकारी कर्मचारी पुराने नोट को नए नोटों से बदलने की ट्रेनिंग लेकर घाटमपुर से लेकर लौट रहे थे.

Advertisement

तभी बिधनू के बिनगवां के पास वैन को सामने से आ रहे एक कंटेनर ने टक्कर मार दी. जिसके बाद मारूति वैन पास के एक नाले में जा गिरी. इसके बाद कंटेनर भी अनियंत्रित होकर इस वैन पर जा गिरा. सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और उसने कंटेनर को हटवा कर वैन को निकाला, लेकिन तब तक उसमें सवार सभी आठ लोगो की मौत हो चुकी थी.

एसएसपी आकाश कुलहरी ने बताया कि मरने वालो में स्टेट बैंक के एक शाखा मैनेजर रूपेंद्र सिंह, अन्य बैंक कर्मचारी नवीन श्रीवास्तव, सोहन लाल शुक्ला, अशोक तिवारी, उत्तम कुमार, अजय तिवारी, राहुल और वैन का ड्राइवर भरत लाल भी शामिल था. इन सबकी उम्र 35 से 45 साल के बीच थी.

गुरुवार की सुबह करीब तीन बजे इन सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया. एसएसपी ने बताया कि शवों की पहचान बैंक की एक अन्य कर्मचारी सुनीता तिवारी ने की. जो कि वैन के पीछे पीछे अपनी कार से आ रही थी. वैन को दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन से निकाला गया.

इस बीच कंटेनर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. जिसकी तलाश की जा रही है. एसएसपी कुलहरी के मुताबिक सभी बैंक कर्मचारियों के शव पोस्टमार्टम को भेज दिये गए हैं. इस संबंध में बैंक के आला अधिकारियों और परिजनों को सूचित कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement