दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में एक 8 साल की बच्ची की रहस्यमयी हालत में लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस को आशंका है कि खेलकूद के दौरान बच्ची नहर में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
कुत्ते को वफादारी की मिसाल के रुप में हमेशा देखा और सुना जाता है. कुछ ऐसा ही मामला एक बार फिर देखने को मिला जब बच्ची की मौत के बाद उसके साथ हर पल रहने वाला कुत्ता रो रहा था और बच्ची के उठने के इंतजार में उसकी लाश के पास ही बैठा रहा. यकीन करना मुश्किल है लेकिन यह सच है, न्यू अशोक नगर स्थित कोंडली नहर इलाके की रहने वाली 8 साल की रूबी गली के एक कुत्ते के साथ दिनभर खेलती थी.
रूबी कुत्ते के साथ ही घूमती-फिरती थी, उस मासूम को इंसान से कहीं ज्यादा कुत्ते पर भरोसा था. मगर शनिवार शाम रूबी अचानक लापता हो गई. रूबी के परिजन उसकी तलाश में निकलते हैं. इस दौरान वह कुत्ता भी परिजनों के साथ रूबी को हर गली-मोहल्ले में ढूंढ रहा था, और फिर अचानक अशोक नगर नहर के पास रूबी की मां को उसका शव दिखाई देता है. कुत्ता वहीं रोने लगता है, भौंकने लगता है. रूबी की लाश मिलने के बाद से कुत्ता लगातार रो रहा है.
परिजनों की मानें तो वह कुत्ता उसी जगह पर बैठा हुआ है, जहां पर रूबी की लाश रखी हुई थी. मायूम बैठे कुत्ते ने खाना-पीना तक छोड़ दिया है. शायद इस इंतजार में कि रूबी अभी आएगी और उसके साथ खेलने लगेगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस आशंका जता रही है कि शायद खेलकूद के दौरान रूबी नहर में गिर गई हो, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस रूबी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.