राजधानी दिल्ली में एक मासूम बच्ची को अगवा करके उसकी हत्या कर दी गई. इससे पहले उसके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया गया था. घटना के विरोध में गुस्साए लोगों ने थाने को घेर लिया.
यह शर्मनाक घटना दिल्ली के उत्तम नगर की है. यहां रहने वाली एक आठ साल की मासूम बच्ची बुधवार से लापता था. तभी से उसके परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. पुलिस को भी इस बात की सूचना दर्ज कराई गई थी.
गुरुवार की सुबह बच्ची की लाश उसके घर से कुछ दूर ही एक नाले में पाई गई. पुलिस ने मौके पर जाकर लाश को कब्जे में ले लिया. मौके पर कार्रवाई पूरी करने के बाद बच्ची की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
पुलिस ने कहा कि बच्ची के साथ यौनाचार किए जाने की आशंका है. लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात की पुष्टि हो पाएगी.
बच्ची की लाश मिलने के बाद इलाके के लोगों में रोष फैल गया. गुस्साई भीड़ थाने जा पहुंची और वहां पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. पुलिस ने भीड़ को बामुश्किल समझाकर वापस भेजा. अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.