हरियाणा के सोनीपत में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक बुजुर्ग महिला के प्राइवेट पार्ट में अज्ञात हमलावरों ने प्लास्टिक की बोतल डाल दी. महिला को अत्यधिक रक्तस्त्राव होने की वजह से उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला सोनीपत के गांव भठगांव का है. मृतका का नाम मनोहरी देवी (80 वर्ष) था. बीते बुधवार मनोहरी देवी अपने घर में मृत अवस्था में मिली. पुलिस के मुताबिक, मृतका अपने छोटे बेटे जयभगवान के साथ रहती थी. जयभगवान ने पुलिस को बताया कि उसकी मां घटना वाली रात नीचे कमरे में सोईं थीं, जबकि वह घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में सो रहा था. बुधवार सुबह जब वह नीचे आया तो कमरे में उसकी मां की लाश निर्वस्त्र हालत में पड़ी हुई थी.
प्राइवेट पार्ट से रक्तस्त्राव हो रहा था. फौरन उसने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पोस्टमार्टम के दौरान मृतका के पेट से प्लास्टिक की बोतल मिलने से डॉक्टर हैरान रह गए. आशंका है कि मृतका के प्राइवेट पार्ट से यह बोतल उनके पेट में डाली गई. सदर थाना प्रभारी प्रहलाद ने बताया कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. साथ ही पुलिस की एक टीम हत्यारों की तलाश में भी जुटी हुई है.