बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक युवक ने कुल्हाड़ी से हमला अपने बड़े भाई की कर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है.
थाना प्रभारी गोरख बैठा ने बताया कि उफरौलिया गांव निवासी चंदन कुमार सिंह और उसके बड़े भाई अखिलेश कुमार सिंह के साथ घरेलू कारणों को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. बुधवार सुबह दोनों भाइयों में फिर विवाद शुरू हुआ. इस दौरान चंदन ने अखिलेश पर कुल्हाड़ी से हमला करके उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही मौका-ए-वारदात पर पहुंची टीम ने आरोपी चंदन को गिरफ्तार कर लिया. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करके पूरे मामले की जांच की जा रही है.