मध्य प्रदेश के मुरैना के नूराबाद में एक परिवार की दो सगी बहनों के बीच
झगड़ा हो गया. उसके बाद बड़ी बहन ने छोटी बहन की कैंची से मारकर हत्या कर
दी. पुलिस आरोपी बहन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. मामले की
विस्तृत जांच की जा रही है.
थाना प्रभारी डी के शर्मा ने बताया कि सतीश माहौर के परिवार की दो बहनों में कल किसी बात पर झागड़ा हो गया था. झागडे में बड़ी बहन दीपा (17) ने छोटी बहन निशा (14) पर कैंची से हमला कर दिया. घटना के वक्त दोनों बहनें घर में अकेली थीं.
हमले में घायल निशा को पड़ोसियों द्वारा कस्बे के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस जब वहां पहुंची तो बड़ी बहन भी घर में बेहोश थी. उसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है.