scorecardresearch
 

हरियाणाः गैस कनेक्शन जांचने के बहाने बुजुर्गों को बंधक बनाकर लूटा

हरियाणा के फरीदाबाद शहर में बदमाशों ने गैस कनेक्शन की जांच करने के नाम पर एक बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर लूट लिया. बदमाश बुजुर्ग दंपति के घर से हजारों की नकदी और गहने लेकर फरार हो गए. पुलिस अब लुटेरों की तलाश में जुट गई है.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Advertisement

हरियाणा के फरीदाबाद शहर में बदमाशों ने गैस कनेक्शन की जांच करने के नाम पर एक बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर लूट लिया. बदमाश बुजुर्ग दंपति के घर से हजारों की नकदी और गहने लेकर फरार हो गए. पुलिस अब लुटेरों की तलाश में जुट गई है.

यह घटना फरीदाबाद के सेक्टर 19 की है. जहां मकान नं 1273 में बुजुर्ग जितेन्द्र मोहन शर्मा अपनी पत्नी के साथ रहते हैं. दोपहर के करीब दो बजे दो युवक बुजुर्ग दपंति के मकान पर पहुंचे. दंपति घर में अकेले थे. युवक गैस कनेक्शन चेक करने के बहाने उनके घर में घुस गए.

मौका पाते ही उन दोनों युवकों ने बुजुर्ग दंपति के सिर पर पिस्टल रख दिया. फिर दोनों की आंखों पर पट्टी बांधकर उन्हें बंधक बना दिया. इसके बाद दोनों बदमाशों ने घर में घंटों उत्पात मचाया. सारा सामान इधर से उधर फेंक दिया. बाद में घर में रखी 40 हजार रुपये की नकदी और जेवरात लेकर दोनों वहां से फरार हो गए.

Advertisement

बुजुर्ग दंपति ने घटना की सूचना पुलिस को दी. लेकिन पुलिस घंटों की देरी से मौके पर पहुंची. एसीपी पूजा डाबला, थाना प्रभारी और क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर जाकर छानबीन की. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने कैमरे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Advertisement
Advertisement