उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक बुजुर्ग अधिवक्ता और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई. उनके शव उनके बंगले से ही बरामद किये गए. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डबल मर्डर की यह वारदात अलीगढ़ शहर की ही है. जहां जिले के 80 वर्षीय वरिष्ठ वकील फारूक उमर और उनकी 70 वर्षीय पत्नी अजीज फातिमा एक बंगले में रहते थे.
बुधवार की सुबह जब उनकी नौकरानी घर आई तो उसने दोनों बुजुर्गों के शव उनके घर के फर्श पर पड़े हुए देखे. नौकरानी ने ही शोर मचाकर पडोस के लोगों को इस बात की खबर दी.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. और दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि दम्पति की हत्या गला घोंटकर की गयी है.
पुलिस के मुताबिक उमर और फातिमा की कोई औलाद नहीं थी. वे दोनों बंगले में अकेले रहा करते थे. सूत्रों ने बताया कि उनके बंगले में सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था.
पुलिस का मानना है कि हमलावर बंगले के बरामदे में लगा लोहे का जंगला तोड़कर घर में घुसे थे. उसके बाद उन्होंने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. केस की जांच शुरू कर दी गई है.