scorecardresearch
 

जमीन के लालच में कलयुगी बेटे ने किया मां का कत्ल

मध्य प्रदेश के देवास में एक कलयुगी बेटे ने जमीन के लालच में अपनी बुजुर्ग मां को बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया. कत्ल के बाद आरोपी ने लाश को पत्थर के साथ बांधकर एक कुंए में फेंक दिया था और खुद जाकर मां के गुम हो जाने के शिकायत थाने में दर्ज कराई थी.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है

Advertisement

मध्य प्रदेश के देवास में एक कलयुगी बेटे ने जमीन के लालच में अपनी बुजुर्ग मां को बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया. कत्ल के बाद आरोपी ने लाश को पत्थर के साथ बांधकर एक कुंए में फेंक दिया था और खुद जाकर मां के गुम हो जाने के शिकायत थाने में दर्ज कराई थी.

मामला देवास के सुनवानी महांकाल गांव का है. गांव में रहने वाली बुजुर्ग महिला भगवंता बाई 2 सितंबर से लापता थी. इस संबंध में पुलिस को शिकायत भी की गई थी. बुधवार को पुलिस को गांव के एक कुएं में लाश होने की सूचना मिली. पुलिस और FSL टीम ने ग्रामीणों की मदद से लाश को कुंए से बाहर निकाला. लाश भगवंता बाई की थी.

पुलिस ने बारीकी से मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला की भगवंता बाई के पास 6 बीघा ज़मीन थी. जिसे वह अपने पोते के नाम करना चाहती थी. भगवंता बाई का एक ही बेटा है विष्णु पटेल. विष्णु पटेल को पहली पत्नी से एक लड़का नीरज है. भगवंता उसी के नाम जमीन करना चाहती थी.

Advertisement

मगर उसका बेटा विष्णु पटेल और उसकी दूसरी बीवी मिलकर हमेशा भगवंता बाई को प्रताड़ित करते थे. इस बात को लेकर घर में रोज़ झगड़ा भी होता था. बीती 2 सितंबर को विष्णु ने अपनी मां का गला घोंट कर उसे मार डाला और फिर लाश को पत्थर से बांध कर एक बोरे में डाला और कुंए में फेंक दिया.

इसके बाद 3 सितंबर को विष्णु पटेल बाकायदा पुलिस के पास गया और अपनी मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. लेकिन पुलिस ने तफ्तीश में पाया कि मृतका के कपड़े और गहने सुरक्षित थे. यहां तक की लाश के ब्लाउज में रखा पर्स तक सुरक्षित मिला. बस यहीं से पुलिस को वारदात में किसी अपने के होने की शंका हुई और पूछताछ में बेटे बहु की पोल खुल गई.

पुलिस ने विष्णु और उसकी पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. दोनों पुलिस की पकड़ में आ गए हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement
Advertisement