scorecardresearch
 

मह‍िला पत्रकार के घर शादी का कार्ड देने घुसे बदमाश, फिर लूटा

द‍िल्ली में पड़ोसी महिला ने दिया रिटायर्ड बुजुर्ग महिला के घर वारदात को अंजाम, शादी का कार्ड देने के बहाने घुसे थे घर में बदमाश, गन पॉइंट पर दिया था लूट की वारदात को अंजाम. बुजुर्ग महिला पत्रकार को आई थीं कई गंभीर चोटें, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर  पकड़े गए बदमाश.

Advertisement
X
 लूट के आरोपी (Photo: aajtak)
लूट के आरोपी (Photo: aajtak)

Advertisement

पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में पड़ोसी ने ही पड़ोसी के घर लूट की साजिश रची. रिटायर्ड बुजुर्ग महिला पत्रकार के घर में 4 बदमाशों ने घर मे घुसकर पिस्टल के दम पर लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया. महिला पत्रकार दरअसल घर में अकेले रहती थी. 22 अक्टूबर के द‍िन महिला पत्रकार घर में अकेली थी, जिसके बाद 4 बदमाश शादी का कार्ड देने के बहाने घर में घुस जाते हैं और वारदात को अंजाम देते हैं.

पुलिस ने वारदात के बाद तुरंत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की जिसमें लोगों से कड़ी पूछताछ की गई और आसपास के सभी सीसीटीवी भी खंगाले गए. दिल्ली पुलिस की 3 दिन की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार ये बदमाश गिरफ्त में आ ही गए.

लूट की वारदात को अंजाम देने का तरीका

Advertisement

कड़ी पूछताछ करने के बाद पुलिस को पड़ोस में ही रहने वाली एक महिला पर शक हुआ जिसका बुजुर्ग महिला के घर आना जाना लगा ही रहता था. पड़ोसी ने ही पूरी लूट की वारदात को अंजाम देने का तरीका बताया. उसने बताया कि किस तरीके से  बुजुर्ग महिला पत्रकार के घर में घुसा जा सकता है और वारदात को अंजाम दिया जा सकता है.

लूट करके आसानी से कमाना चाहते थे आसानी से पैसा

वारदात में शामिल मास्टरमाइंड पवन ने पड़ोसी महिला के घर किराये पर रहता था. उसने बताया किस तरह लूट करके आसानी से पैसा कमाया जा सकता है. इसके बाद पड़ोसी ने महिला पत्रकार के घर के अंदर घुसने का रास्ता सुझाया. पवन ने अपने 3 साथियों के साथ मिलकर इस पूरी घटना को अंजाम दिया. इस पूरी वारदात में पवन के साथ जुगनू, विक्की और राजकुमार नाम के 3 और बदमाश शामिल थे जो कि पहले भी कई हत्या और लूटमार की वारदातों में शामिल रह चुके हैं. फ़िलहाल ये चारों बदमाश दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में हैं.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement