scorecardresearch
 

मधु विहार में सरेआम बुजुर्ग महिला की गोली मारकर हत्या, जांच जारी

बाइक पर सवार दो लोगों ने उषा देवी के सिर में गोली मार कर हत्या कर दी. आशंका है कि लूट-पाट की कोशिश की गई और विरोध करने पर उषा देवी को बदमाशों ने गोली मार दी. वहीं पुलिस का कहना है कि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि कत्ल की वजह क्या है, हर एंगल से इस कत्ल की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
घटनास्थल पर खड़ी कार
घटनास्थल पर खड़ी कार

Advertisement

  • कार में बैठी महिला को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली
  • लूट-पाट चलते हत्या का शक, पुलिस हर एंगल से कर रही जांच

दिल्ली से एक सलसनीखेज वारदात सामने आई है जहां सरेआम रोड पर एक बुजुर्ग महिला की गोली मार कर हत्या कर दी गई. शुरुआती जांच में ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये हत्या लूटपाट के चलते हुई हो. वहीं पुलिस हर एंगल से इस कत्ल की जांच कर रही है.

इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बाइक सवार घात लगाकर बाइक पर बैठा दिखाई देता है. जैसे ही महिला कार चला कर आगे बढ़ती है, बाइक सवार बदमाश कार का पीछा करता है फिर कार का शीशा तोड़ कर गोली मारकर मौके से फरार हो जाता है.

ये वारदात पूर्वी दिल्ली के मधू विहार इलाके की है. मृतक बुजुर्ग महिला का नाम उषा देवी बताया जा रहा है. सुबह के सात बजे मृतक उषा देवी अपने पति को लेकर कार से मैक्स अस्पताल पटपड़गंज जा रही थीं. उषा देवी के पति की तबियत कई महीनों से खराब चल रही थी और शनिवार की सुबह वो अपने पति को डायलसिस के लिए अस्पताल लेकर जा रही थीं.

Advertisement

जानकारी के मुाताबिक जब वो हसनपुर डिपो के पास पहुंचीं तो मोड़ के पास उनके पति ने उनसे कार को रोकने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि वो सामने के शनिदेव के मंदिर में दर्शन करके तुरंत आ जाएंगे. ये कह कर वो सड़क पार करके मंदिर की तरफ चले गए तभी उन्हें गोलियों की आवाज सुनाई दी.

बताया जा रहा है कि ये घटना के वक्त सुबह के साढ़े सात बज रहे थे इसलिए सड़क पर ठीक ठाक ट्रैफिक था. इस बीच बाइक पर सवार दो लोग उषा देवी के पास पहुंचे और उनके सिर में गोली मार कर भाग निकले. आशंका है कि लूट-पाट की कोशिश की गई और विरोध करने पर उषा देवी को बदमाशों ने गोली मार दी. वहीं पुलिस का कहना है कि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि कत्ल की वजह क्या है, हर एंगल से इस कत्ल की जांच की जा रही है.

img-20190921-wa0007_092119061243.jpg

राजधानी में जिस जगह पर इस वारदात को अंजाम दिया गया वहां से महज थोड़ी दूरी पर ही डीसीपी पूर्वी दिल्ली का दफ्तर है. वहीं शनिवार के दिन किसानों के मार्च को लेकर पूर्वी दिल्ली में पुलिस की काफी मौजूदगी थी.  यहीं नहीं सभी आला अधिकारी और कई थानों के एसएचओ वहां पहुंचे थे, फिर भी दो बदमाश एक महिला का कत्ल करके आराम से फरार हो गए.

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि वो हर एंगल के कत्ल के इस मामले की जांच कर रही है. मौके से फॉरेंसिक की टीम ने भी सुराग जुटाने की कोशिश की है साथ में आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement