यूपी के बुलंदशहर में एक मासूम बच्चे पर चोरी का आरोप लगा जमकर यातनाएं दी गईं. उसे जलती बीड़ी से दागा गया. उसके शरीर पर बिजली का करंट लगाया गया. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के गुलावठी में मीट कारोबारी शेर इलाही की दुकान पर आठ साल का मासूम नौकर का काम करता था. दो दिन पहले मीट कारोबारी के 60 हजार रुपये चोरी हो गए. उसने बच्चे पर अपना शक जताया. चोरी कबूलवाने के लिए उसको घोर यातनाएं दीं.
पिता को सुनाई आपबीती
आरोप है कि शेर इलाही के साथ उसके तीन साथी भी इसी बर्बरता में शामिल थे. वहां से आजाद होने के बाद बच्चा जब अपने घर पहुंचा तो उसने अपने पिता को पूरी कहानी बताई. उन्होंने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराकर थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया.
आरोपियों की तलाश जारी
एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि आठ साल के बच्चे से बेगारी या नौकरी कराना बालश्रम कानूनों के खिलाफ है. पुलिस इस मामले में बालश्रम की धाराओं के तहत भी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर रही है. बच्चे के साथ क्रूरता की गई है. आरोपियों की तलाश जारी है.