पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों और पाक तस्करों के बीच गोलीबारी हुई. हालांकि तस्कर मौके से भाग निकले लेकिन मौके से कई हथियार, मोबाइल फोन और सिमकार्ड आदि बरामद किए गए.
सीमा सुरक्षा बल के पंजाब फ्रंटियर के महानिरीक्षक अनिल पालीवाल ने बताया कि गुरदासपुर सेक्टर में मेतला सीमा चौकी पर बुधवार की सुबह पाकिस्तानी तस्करों को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने घेरा की ओर बढते देखा. इसके बाद जवानों ने उन्हें ललकारा. जवाब में तस्करों ने गोलीबारी शुरू कर दी.
सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भी पाक तस्करों की गोलीबारी का जवाब दिया. हालांकि, बाद में तस्कर गेहूं की फसल और घने कोहरे का फायदा उठा कर मौके से भाग गए. इसके बाद मौके की जब तलाशी ली गई तो वहां से एक पिस्तौल, एक मैग्जीन, चार कारतूस, एक नोकिया मोबाइल, दो पाक सिमकार्ड और एक प्लास्टिक पाइप बरामद किया गया.
पंजाब में भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बल के जवानो ने इस साल अब तक पांच हथियार, पांच मैग्जीन और 68 कारतूस बरामद किए हैं. जवानों ने पाक से तस्करी कर लाई गई 17 किलो से अधिक हेरोईन भी बरामद की है.
सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने मुठभेड़ के बाद इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया. सभी चौकियों को तस्करों के बारे में अलर्ट मैसेज भी किया गया.