scorecardresearch
 

गाजियाबाद: मुठभेड़ में पकड़े गए दो बदमाश, एक पुलिसकर्मी घायल

यूपी के गाजियाबाद में रविवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. इसमें एक बदमाश को गोली लगी, जबकि एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने मौके से दो बदमाशों को पकड़ लिया, वहीं दो फरार होने में सफल हो गए. बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है.

Advertisement
X
मुठभेड़ में घायल पुलिस का जवान
मुठभेड़ में घायल पुलिस का जवान

यूपी के गाजियाबाद में रविवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. इसमें एक बदमाश को गोली लगी, जबकि एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने मौके से दो बदमाशों को पकड़ लिया, वहीं दो फरार होने में सफल हो गए. बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के साहिबाबाद के कोयल एन्क्लेव के इस निर्माणाधीन साइट के पास बदमाशों और पुलिस का आमना-सामना हुआ. बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे. पुलिस ने उन्हें वजीराबाद रोड के पास रोका, तो वे फायरिंग करने लगे. इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश शाहीन घायल हो गया.

मुठभेड़ के वक्त पांच बदमाशों में से दो फरार हो गए. पुलिस ने दो बदमाशों को बाइक सहित धर दबोचा. इस मुठभेड़ में एक कॉन्स्टेबल पंकज को कई गोलियां लगी हैं. उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अस्मोहम्मद और रूबल नामक दो बदमाशों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. फरार बदमाशों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, ये बदमाश दिल्ली की तिहाड़ जेल में सजा काट चुके हैं. इनका गैंग चोरी करने घर में घुसता है और विरोध होने पर घर के मालिक पर चाकू से हमला कर देता है. यह गैंग कच्छा बनियान और बावरिया गैंग की तरह काम करता है. चोरी के दौरान एक बुजुर्ग को चाकू भी मारा था. पकड़े गए बदमाश दिल्ली के सीमापुरी इलाके के हैं.

Advertisement
Advertisement