scorecardresearch
 

गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 1 कॉन्स्टेबल घायल

गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक बदमाश के साथ एक कॉन्स्टेबल भी घायल हो गया. मामले में अफसार, मुजाहिद और हसमत नाम के तीन बदमाश गिरफ्तार हुए हैं. जिनसे पिस्टल और बाइक बरामद कर ली गई है. इनमें से घायल बदमाश का नाम अफसार है. जिस पर ₹10000 का इनाम भी घोषित है.

Advertisement
X
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (फोटो-आजतक)
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (फोटो-आजतक)

Advertisement

गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक बदमाश के साथ एक कॉन्स्टेबल भी घायल हो गया. यह मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र का है. जहां सिहानी गेट थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन एलिवेटेड रोड के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोगों को रोकने की कोशिश की गई. लेकिन तीनों रुकने के बजाय एलिवेटेड रोड के नीचे की तरफ जंगल में भाग निकले. इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. पीछा करने के दौरान एक बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इस मुठभेड़ में एक कॉन्स्टेबल समेत एक बदमाश भी घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने अन्य दोनों साथियों को भी मौके पर पकड़ लिया.

Advertisement

मामले में अफसार, मुजाहिद और हसमत नाम के तीन बदमाश गिरफ्तार हुए हैं. इनसे पिस्टल और बाइक बरामद कर ली गई है. इनमें से घायल बदमाश का नाम अफसार है. जिस पर ₹10000 का इनाम भी घोषित है.

पुलिस के मुताबिक लंबे समय से यह बदमाश फरार चल रहा था. बताया जा रहा है आज यह हापुड़ के पिलखुवा में एक बड़ी वारदात अंजाम देने के लिए जा रहा था जहां एक बड़ी ज्वेलरी शॉप को लूटने की साजिश चल रही थी. घायल बदमाश और घायल कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. फिलहाल गिरफ्तार तीनों बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड अब खंगाला जा रहा है.

बता दें कि इस हफ्ते पुलिस ने तीसरा एनकाउंटर किया है. पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा लगातार जारी है क्योंकि बदमाश के टांगों पर गोली मारकर पुलिस अब लगातार बदमाशों को पकड़ रही है और गाजियाबाद में लगातार एनकाउंटर कर पुलिस ने बदमाशों को साफ चेतावनी दे दी है कि अगर बदमाश नहीं सुधरेंगे और अपराध करेंगे तो गोली का शिकार होंगे.

Advertisement
Advertisement