जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के एक गांव में मंगलवार को सुरक्षाकर्मियों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली थी कि इस गांव में दो आतंकवादी मौजूद हैं. इस मुठभेड़ में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 53 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस के जवानों ने नैना बातापोरा गांव को मंगलवार की शाम घेर लिया. सुरक्षाकर्मी जब संदिग्ध घर की ओर बढ़ने लगे तो आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी गोलीबारी शुरू कर दी.
संदिग्ध आतंकियों के लिए तलाशी अभियान
वहीं, पंजाब के गुरदासपुर में तिबरी छावनी इलाके में देखे गए संदिग्ध आतंकियों का पता लगाने के लिए 14वें दिन तलाशी अभियान जारी रहा. पुलिस और बीएसएफ ने रामनगर भून, बहियां, गोत पोखर, भट्टियां और छवा गांवों में संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया.
वर्दी पहने हुए आतंकियों को देखने का दावा
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हरदीप सिंह ढिल्लन, पुलिस महानिरीक्षक लोकनाथ अंगरा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरप्रीत सिंह तूर ने पुलिस और बीएसएफ के संयुक्त अभियान का नेतृत्व किया. पंढेर गांव के सतनाम सिंह ने छह जनवरी को वर्दी पहने दो संदिग्ध आतंकियों को देखने का दावा किया था.