scorecardresearch
 

नोएडा में एनकाउंटर, बदमाश के पैर में लगी गोली, साथी फरार

पिछले दिनों कैंटर लूट के बाद एक शख्स की हत्या के आरोपी नफीस को पुलिस ने घेर लिया. दोनों तरफ से हुई क्रॉस फायरिंग में नफीस के पैर में गोली लगी. उसका दूसरा साथी इमरान फरार हो गया.

Advertisement
X
पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर के बाद घायल पड़ा बदमाश नफीस (फोटो-Aajtak)
पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर के बाद घायल पड़ा बदमाश नफीस (फोटो-Aajtak)

Advertisement

नोएडा में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ. गुरुवार देर शाम ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाने इलाके में पुलिस चेकिंग के दौरान दो बदमाश फायरिंग करके भागने लगे. पुलिस ने दोनो को दुजाना गांव के पास अम्बेडकर पार्क के पीछे के जंगलों में घेर लिया. क्रॉस फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा.

क्रॉस फायरिंग में बदमाश को लगी गोली

पुलिस के मुताबिक, बादलपुर इलाके में बैरिकेड लगाकर चेकिंग की जा रही थी. तभी दो संदिग्ध दिख. पुलिस ने दोनों को रुकने के लिए इशारा किया, लेकिन उन दोनों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी और भागने लगे. मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत उन बदमाशों का पीछा किया. पुलिस ने दोनो को दुजाना गांव के पास अम्बेडकर पार्क के पीछे के जंगलों में घेर लिया. बदमाशों और पुलिस के बीच हुई क्रॉस फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया.

कैंटर लूट के बाद कर दी थी हत्या

Advertisement
जिस बदमाश को गोली लगी है, उसका नाम नफीस है और उस पर हत्या, लूट और डकैती के कई मामले दर्ज हैं. नफीस ने अभी कुछ दिन पहले ही अपने साथियों के साथ मिलकर एक कैंटर लूट लिया था और इसी लूट में एक शख्स की हत्या भी कर दी थी. नफीस पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था. मौके से भाग निकले बदमाश का नाम इमरान है. पुलिस का कहना है कि इमरान की तलाश की जा रही है. पुलिस को मौके से एक तमंचा, कुछ कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है.

बागपत का रहने वाला था नफीस

नफीस बागपत का रहने वाला है लेकिन पिछले कुछ महीने से नफीस लोनी में मकान किराए पर लेकर रह रहा था. यहीं से नफीस अपना गैंग चला रहा था. पुलिस के मुताबिक नफीस के कुछ और साथी भी हो सकते हैं, जिनकी जानकारी पूछताछ के बाद मिलेगी. फिलहाल नफीस अस्पताल में भर्ती है. 

Advertisement
Advertisement