नोएडा में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ. गुरुवार देर शाम ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाने इलाके में पुलिस चेकिंग के दौरान दो बदमाश फायरिंग करके भागने लगे. पुलिस ने दोनो को दुजाना गांव के पास अम्बेडकर पार्क के पीछे के जंगलों में घेर लिया. क्रॉस फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा.
क्रॉस फायरिंग में बदमाश को लगी गोली
पुलिस के मुताबिक, बादलपुर इलाके में बैरिकेड लगाकर चेकिंग की जा रही थी. तभी दो संदिग्ध दिख. पुलिस ने दोनों को रुकने के लिए इशारा किया, लेकिन उन दोनों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी और भागने लगे. मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत उन बदमाशों का पीछा किया. पुलिस ने दोनो को दुजाना गांव के पास अम्बेडकर पार्क के पीछे के जंगलों में घेर लिया. बदमाशों और पुलिस के बीच हुई क्रॉस फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया.कैंटर लूट के बाद कर दी थी हत्या
बागपत का रहने वाला था नफीस
नफीस बागपत का रहने वाला है लेकिन पिछले कुछ महीने से नफीस लोनी में मकान किराए पर लेकर रह रहा था. यहीं से नफीस अपना गैंग चला रहा था. पुलिस के मुताबिक नफीस के कुछ और साथी भी हो सकते हैं, जिनकी जानकारी पूछताछ के बाद मिलेगी. फिलहाल नफीस अस्पताल में भर्ती है.