scorecardresearch
 

एक्सिस बैंक के बाद बढ़ी यूनियन बैंक की मुश्किलें, CBI ने दर्ज किया केस

एक्सिस बैंक में फर्जी अकाउंट्स और बैंक अधिकारियों की मिलीभगत के सामने आने के बाद अब यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. संदिग्ध अकाउंट्स मामले में केस दर्ज होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) यूबीआई की कोलकाता ब्रांच के अधिकारियों से पूछताछ कर रहा है.

Advertisement
X
UBI अधिकारियों से पूछताछ जारी
UBI अधिकारियों से पूछताछ जारी

Advertisement

एक्सिस बैंक में फर्जी अकाउंट्स और बैंक अधिकारियों की मिलीभगत के सामने आने के बाद अब यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. संदिग्ध अकाउंट्स मामले में केस दर्ज होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) यूबीआई की कोलकाता ब्रांच के अधिकारियों से पूछताछ कर रहा है.

सीबीआई ने सोमवार को यूबीआई में 9 संदिग्ध अकाउंट्स मिलने पर केस दर्ज किया है. इन सभी संदिग्ध अकाउंट्स में कथित तौर पर 6.6 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं. मनी लॉंड्रिंग की आशंका के चलते सीबीआई ने इस मामले की जांच ईडी को सौंप दी है.

इसी कड़ी में ईडी के अधिकारी कोलकाता स्थित यूबीआई ब्रांच पहुंचे. फिलहाल ईडी की टीम यूबीआई अधिकारियों से पूछताछ में जुटी है. गौरतलब है कि बीते दिनों एक्सिस बैंक में नोटबंदी के बाद सामने आए फर्जीवाड़े से बैंक को काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी.

Advertisement

जिसके बाद एक्सिस बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों की गड़बड़ियों पर बैंक की एमडी और सीईओ शिखा शर्मा ने देश की जनता से माफी मांगी थी. शिखा शर्मा ने रविवार को अपने बयान में कहा था कि बैंक के कर्मचारियों की करतूतों की वजह से वह काफी शर्मिंदा हैं.

Advertisement
Advertisement