प्रवर्तन निदेशालय ने कश्मीर के अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को समन भेजा है. शाह पर हवाला के जरिए करोड़ों रुपये मंगाने का आरोप है. इससे पहले 2015 में भी ईडी ने शाह को आतंकी संगठनों के लिए हवाला से पैसे मंगाने के आरोप में समन जारी किया था.
प्रवर्तन निदेशालय ने कश्मीर के अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को मनी लांड्रिग एक्ट के तहत नोटिस जारी किया है. ईडी ने शाह को 6 जून को दिल्ली में तलब होने के लिए कहा है. शब्बीर शाह पर हवाला के जरिए करोड़ों रुपये लेने का आरोप है.
वर्ष 2005 में हथियारों और विस्फोटक के साथ पकड़े गए आतंकी असलम वानी ने इस बारे में बड़ा खुलासा किया था. उसी दौरान शब्बीर शाह का नाम भी सामने आया था. असलम वानी पर हवाला के जरिए आतंकवादियों को पैसा पहुंचाने का आरोप था
गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रवर्तन निदेशालय ने शब्बीर शाह को नोटिस जारी किए हैं लेकिन वो ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे. इस बार ईडी के सामने पेश न होने पर शब्बीर शाह के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है. ईडी शब्बीर के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट ले सकता है.