उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में दो अलग अलग घटनाओं मे एक कम्प्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर ने ट्रेन से कटकर जान दे दी जबकि दूसरे मामले में एक ट्यूशन टीचर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले इंजीनियर ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है.
कानपुर पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि नौबस्ता के योगेंद्र विहार निवासी 24 वर्षीय अमित गुप्ता एक कम्प्यूटर इंजीनियर थे. अमित कल शाम कंपनी के काम से घाटमपुर गए थे. देर रात गोविंदपुरी रेलवे पुलिस को सूचना मिली कि झांसी लाइन पर किसी युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. और शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ. जिसमें पारिवार पर बड़ा कर्ज होने की बात लिखी थी. अब पुलिस अमित के घर वालों से पूछताछ कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया.
उधर, दूसरी घटना नौबस्ता के हंसपुरम इलाके की है. जहां बच्चों को टयूशन पढ़ाने वाले 25 वर्षीय सुधाकर ने अपने कमरे में पंखे के कुंडे से फांसी लगा ली. उसकी लाश कमरे में लटकी मिली. परिजनों का कहना है कि नौकरी न मिलने से परेशान सुधाकर ने आत्महत्या की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.