scorecardresearch
 

गुड़गांव: रूममेट ने की इंजीनियर की हत्या

गुड़गांव के प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले एक इंजीनियर की उसके रूममेट द्वारा हत्या किए जाने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. पुलिस ने आरोपी रवींद्र कुमार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. फरार आरोपी की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है.

Advertisement
X
आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज
आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

गुड़गांव के प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले एक इंजीनियर की उसके रूममेट द्वारा हत्या किए जाने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. पुलिस ने आरोपी रवींद्र कुमार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. फरार आरोपी की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के जींद का रहने वाला नसीब सिंह लाठर (35) गुड़गांव के सेक्टर 46 में जल विहार आवास परिसर में महेंद्रगढ़ जिला निवासी रवींद्र कुमार के साथ रहता था. दोनों के बीच सोमवार की रात किसी बात पर कहासुनी हो गई. उसके बाद लाठर मृत पाया गया.

एसएचओ विजय कुमार ने बताया कि संदेह है कि अपराध में कोई बेसबाल जैसी भोथरी चीज इस्तेमाल की गई है. दीवार पर खून के धब्बों से ऐसा लगता है कि आरोपी ने लाठर के सिर पर तब हमला किया, जब वह सोया हुआ था. आरोपी दरवाजा बाहर से बंद कर मृतक की बाइक लेकर भाग गया है.

Advertisement
Advertisement