हैदराबाद के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले एक छात्र का शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिलने से सनसनी मच गई. पुलिस ने उसका शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. शव के पास से एक नोट मिला है, जिसमें उसके साथ रैगिंग की बात लिखी गई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, वी साईनाथ नाम का यह छात्र CMR इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ता था. उसने नोट में लिखा है कि उसके सीनियर ने उसके साथ रैगिंग की है. उसने रैगिंग रोकने की अपील भी की है. मृतक छात्र अदीलाबाद जिले का रहने वाला है.
पुलिस के मुताबिक, छात्र का शव तेलंगाना के वारांगला जिले के काजीपेट रेलवे ट्रैक के पास मिला है. उसके शव के पास मिले नोट के आधार पर इसे रैगिंग का मामला मानते हुए कॉलेज में जांच की जा रही है. दोषियों को चिन्हित करके यथाशिघ्र कार्रवाई की जाएगी.