scorecardresearch
 

जेल में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के गुर्गों की सुरक्षा बढ़ी

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की गिरफ्तारी के बाद सेंट्रल जेल फतेहगढ़ में बंद उसके गुर्गे फिरोज और दाऊद गिरोह के सदस्य माफिया सुभाष ठाकुर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. जेल के बाहर तैनात पुलिस और पीएसी को भी सतर्क कर दिया गया है. मुंबई के परेरा कालोनी निवासी फिरोज को सेंट्रल जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है. जेल की दूसरी बैरिक में सजा काट रहे माफिया सुभाष ठाकुर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

Advertisement
X
जेल के बाहर तैनात पुलिस और पीएसी अलर्ट
जेल के बाहर तैनात पुलिस और पीएसी अलर्ट

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की गिरफ्तारी के बाद सेंट्रल जेल फतेहगढ़ में बंद उसके गुर्गे फिरोज और दाऊद गिरोह के सदस्य माफिया सुभाष ठाकुर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. जेल के बाहर तैनात पुलिस और पीएसी को भी सतर्क कर दिया गया है. मुंबई के परेरा कालोनी निवासी फिरोज को सेंट्रल जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है. जेल की दूसरी बैरक में सजा काट रहे माफिया सुभाष ठाकुर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

छोटा राजन गैंग के पांच गुर्गों फिरोज, सुशील, चंद्रकांत, राजन और दत्ता को पांच वर्ष पहले प्रशासनिक आधार पर मुंबई से फतेहगढ़ सेंट्रल जेल स्थानांतरित किया गया था. तीन वर्ष बाद माफिया सुभाष ठाकुर को दिल्ली में गिरफ्तार कर फतेहगढ़ केंद्रीय कारागार लाया गया था. जेल प्रशासन की ओर से प्रदेश सरकार को सजा काट रहे माफियाओं के बारे में जेल में गड़बड़ी फैलाने की आशंका के संबंध में रिपोर्ट भेजी गई थी.

कड़ी सुरक्षा में मौत के कारोबारी
इस रिपोर्ट के आधार पर हाल ही में सुशील को बनारस, चंद्रकांत को नैनी इलाहाबाद, राजन को आगरा और दत्ता को बरेली की जेलों में स्थानांतरित कर दिया गया. हत्या के मामले में उम्रकैद और हत्या के प्रयास के मामले में 10 वर्ष के सश्रम कारावास से दंडित फिरोज को कड़ी सुरक्षा में रखा जा रहा है. पूर्वांचल के बाहुबली पूर्व विधायक उदयभान और दाऊद गिरोह के सुभाष ठाकुर को दूसरी हाई सिक्योरिटी बैरिक में रखा गया है.

पुलिस और पीएसी अलर्ट

पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्ण ने बताया कि फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में छोटा राजन के गुर्गों की गतिविधियों को देखते हुए जेल के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पुलिस और पीएसी को सतर्क कर दिया गया है. मुलाकात करने आने वाले बाहरी व्यक्तियों पर निगाह रखने के निर्देश दिये गए हैं. पूरे शहर में सतर्कता बढ़ा दी गई है. इस पर नियमित शासन को रिपोर्ट भी भेजी जा रही है.

Advertisement
Advertisement