उत्तर प्रदेश में समाजवादियों के हाथ से सत्ता चली गई लेकिन दबंगई नहीं गई. इस बात की ताजा मिसाल देखने को मिली एटा जिले में जहां समाजावादी पार्टी के एमएलसी और यूपी विधान परिषद के अध्यक्ष के भतीजे ने एक थाने में घुसकर हंगामा किया और पुलिस वालों के साथ मारपीट की. गुस्साए युवक ने थाना इंचार्ज को भी नहीं बख्शा.
मामला एटा की शहर कोतवाली का है. जहां वरिष्ठ सपा नेता और यूपी विधान परिषद के अध्यक्ष रमेश यादव के भतीजे मोहित यादव ने जमकर उत्पात मचाया. आरोप है कि मोहित यादव पहले जिला हॉस्पिटल गया था, जहां उसने मामूली सी बात पर टेक्नीशियन और डॉक्टर के साथ मारपीट कर दी.
#WATCH: A youth claiming to be nephew of SP MLC Ramesh Yadav slaps a policeman in Etah (UP) after his arrest for assaulting hospital staff. pic.twitter.com/apWJf2uczH
— ANI UP (@ANINewsUP) May 10, 2017
अस्पताल में मोहित यादव ने जमकर हंगामा किया. सरकारी अस्पताल में बवाल की ख़बर सुनकर जब पुलिस वहां पहुंची थी तो मोहित यादव वहीं पुलिसवालों के खिलाफ चालू हो गया. उसने वहां पुलिस वालों से बहसबाजी की.
पीड़ित टेक्नीशियन और डॉक्टर ने मौके पर पहुंची पुलिस से मोहित की शिकायत की. इसके साथ ही पुलिस मोहित यादव को लेकर थाने आ गई. मगर वहां मोहित ने किसी की एक नहीं सुनी और सारी हदें पार करते हुए कोतवाली इंचार्ज समेत पुलिसवालों तक की पिटाई कर डाली. थाने में अफरा-तफरा मच गई.
थाने में मारपीट करने के बाद बड़ी मुश्किल से पुलिसकर्मियों ने उसे काबू में किया. उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में कार्रवाई की जा रही है.