scorecardresearch
 

यूपीः पुलिस की मौजूदगी में युवक की गोली मारकर हत्या

एटा जिले में बेखौफ दबंगों ने सरेआम पुलिस की मौजूदगी में एक व्यक्ति की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी.

Advertisement
X
पुलिस अब इस हत्याकांड पर सफाई दे रही है
पुलिस अब इस हत्याकांड पर सफाई दे रही है

Advertisement

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में चुनावी रंजिश के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सबसे अहम बात यह है कि यह कत्ल पुलिस की मौजूदगी में किया गया. हत्यारे युवक पर गोली बरसाते रहे पुलिस खड़ी तमाशा देखती रही.

मामला एटा के सकीट थाना क्षेत्र का है. जहां बीती रात पंचायत चुनाव के नतीजों को लेकर हाकिम सिंह और मनोज नामक व्यक्तियों के बीच विवाद हो गया था. दोनों के बीच चुनावी रंजिश चल रही थी. इसी दौरान मनोज चारों तरफ से घिर गया और उसने खुद को अपने घर में बंद कर लिया.

किसी ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और मनोज को उसके घर से बाहर निकाला. तभी वहां घात लगाकर बैठे हाकिम, प्रेमपाल, धनीराम और गंगा सिंह नामक व्यक्तियों ने मनोज को निशाना बनाकर उस पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी.

Advertisement

मनोज को बाहर निकालने वाले पुलिसकर्मी वहां छिपकर तमाशा देखते रहे. आरोपियों ने मनोज को भून डाला. सूचना मिलने पर करीब 10 थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. मगर ग्रामीणों के बीच हो रही गोलीबारी के बीच काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस गांव में दाखिल हो पाई.

बाद में अपर पुलिस अधीक्षक विसर्जन सिंह यादव ने पुलिस हिरासत में मनोज की हत्या होने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस को एक महिला को गोली मारने की सूचना मिली थी. पुलिस के सामने मनोज के पिता ने उसे घर से बाहर निकलवाया था.

लेकिन पुलिस जब तक मामले को समझती तब तक घात लगाये लोगों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए मनोज पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. लिहाजा, पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया.

बाद में पुलिस ने दबिश देकर धनीराम नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से असलहा भी बरामद किया गया है. मनोज की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement