scorecardresearch
 

ट्रिपल मर्डरः काम के लिए कहा तो कर दिया अपनों का खून

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में वहशी बन चुके एक शख्स ने मूसर से ताबड़तोड़ हमला करके अपने माता, पिता और बुआ की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी को पडोसियों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

Advertisement
X
आरोपी हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
आरोपी हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

Advertisement

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में वहशी बन चुके एक शख्स ने मूसर से ताबड़तोड़ हमला करके अपने माता, पिता और बुआ की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी को पडोसियों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

ट्रिपल मर्डर की यह वारदात इटावा के बसरेहर थाना क्षेत्र की है. अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि अभिनयपुर गांव में सुबह करीब साढ़े पांच बजे 25 वर्षीय दीपकान्त ने घर के अन्दर पलंग पर लेटी अपनी 50 वर्षीय बुआ कमला देवी की मूसर से ताबड़तोड़ प्रहार करके हत्या कर दी.

एएसपी के मुताबिक जब आरोपी की 55 वर्षीय मां जावित्री देवी ने कमला को बचाने की कोशिश की तो दीपकान्त ने अपनी मां पर भी मूसर से वार कर दिया, जिससे उसकी भी मौके पर मौत हो गई. श्रीवास्तव ने बताया कि इस बीच, दीपकान्त ने खेत से घर लौटे अपने 60 वर्षीय पिता नाहर सिंह को शिकार बना लिया.

Advertisement

इस दौरान चीखपुकार सुनकर पास-पड़ोस के लोगों ने दीपकान्त को पकड़ लिया लेकिन तब तक कमला, जावित्री और नाहर की मौत हो चुकी थी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों ने दीपकान्त को पुलिस के सुपुर्द कर दिया.

एएसपी श्रीवास्तव ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता लगा है कि दीपकान्त बेरोजगार था और नशे का आदी था. सात माह पहले उसकी शादी हुई थी. माता, पिता और बुआ अक्सर उससे कोई काम धंधा करने की बात कहा करते थे. इसलिए उसने यह खौफनाक कदम उठाया. पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिए हैं.

 

Advertisement
Advertisement