scorecardresearch
 

यूपीः जब थाने में किन्नरों ने किया जमकर हंगामा

यूपी के इटावा में चार दिन पहले दिनदहाड़े किन्नर को गोली मार दिए जाने के मामले में बुधवार को किन्नरों ने थाने में जमकर हंगामा किया. किन्नरों का आरोप है कि आरोपी के नामजद होते हुए भी पुलिस ने अब तक उसे गिरफ्तार नहीं किया है.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर किन्नरों को शांत किया
पुलिस ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर किन्नरों को शांत किया

Advertisement

उत्तर प्रदेश के इटावा में चार दिन पहले दिनदहाड़े किन्नर को गोली मार दिए जाने के मामले में बुधवार को किन्नरों ने थाने में जमकर हंगामा किया. किन्नरों का आरोप है कि आरोपी के नामजद होते हुए भी पुलिस ने अब तक उसे गिरफ्तार नहीं किया है.

दरअसल, इटावा में चार दिन पहले थाना कोतवाली इलाके के पुरबिया टोला में दिनदहाड़े अनवार नामक एक किन्नर को गोली मार दी गई थी. वारदात को अंजाम देकर हमालावर मौके से फरार हो गए थे. इसके बाद किन्नरों ने इस मामले में नामजद मुकदमा लिखवाया था.

पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज किया लेकिन चार दिन बीत जाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की. इस बात से किन्नर समुदाय में रोष फैल गया. दर्जनों किन्नर एक साथ कोतवाली पहुंच गए और वहां जमकर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. किन्नरों के साथ सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे.

Advertisement

डिप्टी एसपी शिवराज सिंह ने बताया कि चार दिन पहले जिस शख्स को गोली मारी गई थी, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. किन्नरो की मांग है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाए. पुलिस कोशिश कर रही है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

किन्नरों के हंगामे की खबर पाकर आला पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर गुस्साए किन्नरों को शांत कराया. पुलिस ने इस संबंध में कई जगह भी दबिश दी है.

Advertisement
Advertisement