गुड़गांव में एक पूर्व फौजी की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.
घटना गुड़गांव के बादशाहपुर इलाके की है. मृतक फौजी की शिनाख्त सुभाष (50 वर्ष) के रुप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, शनिवार सुबह तकरीबन 9 बजे अज्ञात हमलावरों ने सुभाष की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी.
हमलावरों ने सुभाष को 5 गोलियां मारी. सुभाष की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद बेखौफ बदमाश बड़ी आसानी से वहां से फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच करते हुए बदमाशों की तलाश में जुटी है. साथ ही पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.