scorecardresearch
 

एक्सिस बैंक केस: कोर्ट ने एक मैनेजेर को भेजा जेल, दूसरे को पुलिस हिरासत

नोटबंदी के बाद ब्लैकमनी को व्हाइट करने के आरोप में गिरफ्तार एक्सिस बैंक के एक मैनेजर शोभित सिन्हा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया. वहीं, दूसरे मैनेजर विनीत गुप्ता को जांच मे सहयोग नहीं करने के बाद कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी मे भेज दिया है. ईडी ने कोर्ट से कहा विनीत रिकवरी करवाने में सहयोग नहीं कर रहा लिहाजा उसे 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा जायए, लेकिन कोर्ट ने 3 दिन की रिमांड पर भेज दिया.

Advertisement
X
ब्लैकमनी को व्हाइट करने का आरोप
ब्लैकमनी को व्हाइट करने का आरोप

नोटबंदी के बाद ब्लैकमनी को व्हाइट करने के आरोप में गिरफ्तार एक्सिस बैंक के एक मैनेजर शोभित सिन्हा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया. वहीं, दूसरे मैनेजर विनीत गुप्ता को जांच मे सहयोग नहीं करने के बाद कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी मे भेज दिया है. ईडी ने कोर्ट से कहा विनीत रिकवरी करवाने में सहयोग नहीं कर रहा लिहाजा उसे 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा जायए, लेकिन कोर्ट ने 3 दिन की रिमांड पर भेज दिया.

ईडी ने कोर्ट को बताया कि सोने की ईंट विनीत को मिली थी, जो बरामद करना है, लेकिन विनीत मदद नहीं कर रहा है. पिछली सुनवाईं के दौरान विनीत गुप्ता और शोभित सिन्हा के वकीलों ने कहा था कि परिवार और रिश्तेदारों के यहां छापा मारा गया है. उनके खाते की जांच कर ली गई है. इसलिए अब पुलिस रिमांड की कोई जरूरत नहीं है. इस मामले में अब तक तीन लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन इस सप्ताह इस केस में एजेंसी कुछ और गिरफ्तारी कर सकती है.

इससे पहले कोर्ट ने ईडी की मांग पर दोनों मैनेजरों को सात दिन के लिए ईडी की रिमांड पर भेज दिया था. दोनों प्रवर्तन निदेशालय की गिरफ्त में रहे, जहां एजेंसी ने अपनी पुछताछ में ये जानने की कोशिश कि इनके तार कहां-कहां जुड़े हुए हैं? इस रैकेट में उनके साथ कौन-कौन शामिल है. दोनों मैनेजर एक्सिस बैंक की कश्मीरी गेट ब्रांच में कार्यरत थे. दोनों पर कमीशन के तौर पर सोने की ईंट लेकर ब्लैक मनी को व्हाइट करने का आरोप है. इन्होंने बैंक में 39 करोड़ रुपये की जमा किया था.

Advertisement
Advertisement