बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भले ही बिहार में शराब पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन उनकी ही पार्टी के एक पूर्व विधायक ने खुलेआम शराब पीकर कानून का मजाक उड़ाया है. बियर पी रहे पूर्व विधायक ललन राम का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें औरंगाबाद में गिरफ्तार कर लिया गया. एक्साइज विभाग ने उनकी गिरप्तारी के आदेश दिए थे.
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललन राम न केवल बोतल हाथ में लेकर बियर पी रहे हैं. वीडियो में बातचीत के दौरान नीतीश कुमार की शराबबंदी के फैसले को भी फिजूल बता रहे हैं. मामला तूल पकड़ते देख अब इसे साजिश बता रहे हैं.
वीडियो के वायरल होने के बाद पूर्व विधायक ने कहा कि ये उनको बदनाम करने की साजिश है. यह वीडियो पुराना हो सकता है, जो फेरबदल के साथ चलाया जा रहा है. पूर्व विधायक का शराब पीते वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए उनकी नाकामी बता रहा है.
केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने बुधवार को कहा कि बिहार में सिर्फ शराबबंदी का प्रचार हो रहा है. शराब बंदी कानून पूरी तरह लागू नहीं हो पा रहा है. जब जदयू के लोग ही शराब पीते दिख रहे हैं तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार में किस तरह की शराबबंदी है. फिलहाल पुलिस तक मामला नहीं पहुंचा है.
इनपुट- IANS