scorecardresearch
 

जमीन विवाद के चलते पूर्व सैनिक ने 5 साल के बच्चे पर दागीं गोलियां

सुरोडी गांव मे रहने वाले भास्कर कांडेकर ने अपनी खेती में जाने के लिए बांद से रास्ता करने के लिए अहमदनगर के भू संपादन कार्यालय में तीन महिने पहले अर्जी दी थी, जिससे पूर्व सैनिक संजय काटे नाराज था.

Advertisement
X
गोली मारी
गोली मारी

Advertisement

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के श्रीगोंदा तहसील के सुरोडी गांव मे पूर्व सैनिक संजय काटे ने जमीन विवाद के चलते पांच साल के बच्चे पर गोलियां चलाई, जिसमें बच्चा गंभीर रूप घायल हो गया है. उसे अहमदनगर के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.

सुरोडी गांव मे रहने वाले भास्कर कांडेकर ने अपनी खेती में जाने के लिए बांद से रास्ता करने के लिए अहमदनगर के भू संपादन कार्यालय में तीन महिने पहले अर्जी दी थी, जिससे पूर्व सैनिक संजय काटे नाराज था. कुछ ना कुछ कारणों से भास्कर से झगड़ा करता था, बुधवार को उसकी सारी हदें पार हुई तो सुबह संजय ने भास्कर के खेत में गाय भैंस चरने के लिए छोड़ दीं. जिससे दोनों मे सुबह झगड़ा हुआ.

यही गुस्सा उसने शाम भास्कर के बेटे पर निकाला और अपनी पिस्टल से चार गोलियां भास्कर के बेटे पर चलाईं, जिससे बच्चा गंभीर रूप घायल हो गया. गनीमत रही की गोलियां बच्चे के दोनों पैरों पर लगी है. इलाज अहमदनगर के जिला अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टर का कहना है कि हमने उसका इलाज शुरू किया है, लेकिन सारी टेस्ट करने के बाद ही पता चलेगा कि घाव कितना गहरा है. साथ ही पैर की हड्डी में घाव है या नहीं.

Advertisement

महाराष्ट्र की आरोग्य विभाग ने दावा किया था कि 108 वाली एम्बुलेंस फोन करने के बाद तुरंत मरीज के पास पहुंच जाती है, लेकिन कांडेकर परिवार ने कई बार 108 वाले नंबर फोन किया फोन उठाने वाले डॉक्टर उन्हे बताया कि एम्बुलेंस के लिए दो घंटे रूकना पडेगा नहीं तो आप बच्चे को अपनी गाड़ी में ले जाएं. बच्चे की जान बचाने के लिए परिजनों ने अपनी गाड़ी में बच्चे को अस्पताल में भर्ती किया है.

Advertisement
Advertisement