scorecardresearch
 

EXCLUSIVE: सांसद हनी ट्रैप केस में बड़ा खुलासा, सामने आया ब्लैकमेलिंग का ऑडियो टेप

बीजेपी सांसद हनी ट्रैप मामले में आरोपी महिला का एक ऑडियो सामने आया है, जिसमें वो ब्लैकमेल कर रही है. सांसद केसी पटेल के वकील हर्षित कटारिया और आरोपी के बीच हुई बातचीत की पूरी रिकॉर्डिंग आजतक के पास है. इसमें साफ है कि महिला लगातार सांसद को ब्लैकमेल करने के लिए दबाव बना रही थी. पुलिस इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.

Advertisement
X
बीजेपी सांसद हनी ट्रैप मामला
बीजेपी सांसद हनी ट्रैप मामला

Advertisement

बीजेपी सांसद हनी ट्रैप मामले में आरोपी महिला का एक ऑडियो सामने आया है, जिसमें वो ब्लैकमेल कर रही है. सांसद केसी पटेल के वकील हर्षित कटारिया और आरोपी के बीच हुई बातचीत की पूरी रिकॉर्डिंग आजतक के पास है. इसमें साफ है कि महिला लगातार सांसद को ब्लैकमेल करने के लिए दबाव बना रही थी. पुलिस इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.

आरोपी महिला वकील से कहती है कि वह मानसिक रूप से बहुत ज्यादा परेशान है. उसके साथ जो शोषण हुआ है, उसके लिए वह थाने जाकर शिकायत दर्ज करा देगी. इसके बाद हर्षित ने कहा कि वह देश से बाहर हैं, तो उसने जाकर थाने में शिकायत दर्ज करा दी. इसके बाद मेडिकल जांच के नाम पर फिर उन्हें ब्लैकमेल करने लगी. टेप को जांच के लिए भेजा गया है.

Advertisement

आरोपी महिला- मैं फाइनली मेंटली तैयार हो गई हूं. उस चीज के लिए जो मैंने कहा था. मैं थाने में बताने जा रही हूं कि मेरा शोषण हुआ है. मुझे बड़े-बड़े दिन दिखाए गए.

वकील हर्षित- आप मेरी बात समझिए. मैं गुरुवार को आ रहा हूं. मेरी सास का निधन हो गया है. 13वीं के बाद मैं लौट रहा हूं.

आरोपी महिला- नहीं...नहीं, मैं और इंतजार नहीं कर सकती हूं. मैं बहुत परेशान हूं.

इसके बाद जाकर आरोपी महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी थी. दरअसल हर्षित दिल्ली में नहीं थे. उनकी सास का निधन हो गया था, जिसकी वजह से वह मुंबई में थे. आरोपी महिला उनको बार-बार फोन करके दिल्ली आने के लिए कह रही थी, ताकि इस मामले में कोई डील हो सके. उनसे यह भी कर रही थी कि वह मानसिक रूप से परेशान है.

आरोपी महिला- भाई साहब, मुझे आपको यही बताना था कि मैंने एफआईआर दर्ज करा दी है. अभी मेडिकल होना है. कल जाकर वो भी करा लूंगी. आपको पता है ना कि मेडिकल जमा होने के बाद सारी कार्रवाई और लीगल एक्शन होने शुरू हो जाते हैं.

वकील हर्षित- मैं क्या कर सकता हूं. आप मुझे बताइए. आप जो बोलेंगी, मैं करने को तैयार हूं.

Advertisement

आरोपी महिला- नहीं नहीं भाई साहब, मुझे जो बताना था आपको बता दिया है. मेडिकल के बाद क्या होता है आप किसी से भी पता करा लो.

बताते चलें कि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने बीते शनिवार को तीस हजारी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया है. चार्जशीट के मुताबिक, आरोपी महिला ने अपने घर में खुफिया कैमरा लगवाया था. इसके जरिए वह वीआईपी लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनका सेक्स टेप बनाती थी और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर मोटी रकम ऐंठती थी.

आरोपी महिला ने ब्लैकमेलिंग के लिए अपने घर में हाई टेक्नोलॉजी का स्पाई कैमरा लगवाया था. पूर्व में आरोपी महिला उत्तराखंड सरकार के मंत्री हरक सिंह रावत और एक कांग्रेस के सांसद को भी ब्लैकमेल कर चुकी है. आरोपी महिला पैसे लेकर कोर्ट में बयान बदल देती थी. उसने सांसद केसी पटेल के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करवाया था.

 

Advertisement
Advertisement