scorecardresearch
 

Exclusive: पुलिस ने आखिरकार बरामद कर ली हनीप्रीत की सीक्रेट डायरी!

हरियाणा पुलिस ने आखिरकार हनीप्रीत इंसान की वह गुप्त डायरी ढूंढ निकाली है, जिसमें उसने डेरा की आमदनी का हिसाब-किताब लिखा है. पुलिस को दो डायरियां मिली हैं. एक पॉकेट डायरी है. इसमें डेरा की आमदनी से जुड़ा हिसाब-किताब लिखा है. इसमें लिखा गया है कि डेरा की कौन सी शाखा से कितना पैसा आया. कितना गुप्त दान के रुप में आया, कितना चढ़ावा चढ़ा, कितना पैसा कहां खर्च हुआ और कितना पैसा किसे दिया गया.

Advertisement
X
हनीप्रीत इंसान
हनीप्रीत इंसान

Advertisement

हरियाणा पुलिस ने आखिरकार हनीप्रीत इंसान की वह गुप्त डायरी ढूंढ निकाली है, जिसमें उसने डेरा की आमदनी का हिसाब-किताब लिखा है. पुलिस को दो डायरियां मिली हैं. एक पॉकेट डायरी है. इसमें डेरा की आमदनी से जुड़ा हिसाब-किताब लिखा है. इसमें लिखा गया है कि डेरा की कौन सी शाखा से कितना पैसा आया. कितना गुप्त दान के रुप में आया, कितना चढ़ावा चढ़ा, कितना पैसा कहां खर्च हुआ और कितना पैसा किसे दिया गया.

पुलिस फिलहाल इस डायरी के पन्ने जांच रही है. इस डायरी की फोटोकॉपी करके इनकम टैक्स विभाग को सौंपी गई है. पुलिस डायरी से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या 25 अगस्त को पंचकूला में हिंसा फैलाने के लिए जिन गुंडों पर पांच करोड़ रुपये खर्च किए गए थे, उसका हिसाब भी इस डायरी में है की नहीं. जांच में सामने आया है कि हनीप्रीत ने हिंसा फैलाने के लिए कुल पांच करोड़ रुपये की राशि डेरा की गैंग को सौपी थी.

Advertisement

इस गैंग में पंचकूला डेरा शाखा का मुखिया चमकौर सिंह भी शामिल था. इसे 1.25 करोड़ रुपये दिए गये थे. उसने पुलिस पूछताछ में कबूला था कि ये रुपये उसे डेरा के वाइस चेयरमैन डॉ. पीआर नैन के जरिए मिले थे. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के बाद 25 लाख रुपये उससे बरामद भी कर लिए थे. उसने बताया था कि पंचकूला हिंसा की मास्टरमाइंड हनीप्रीत ही है.

मिल गई हनीप्रीत की पर्सनल डायरी

सिरसा के एक सीनियर पुलिस अधिकारी के मुताबिक पुलिस को एक और डायरी मिली है, जो सामान्य आकर की है. यह एक डेली डायरी है. इसमें हनीप्रीत ने अपने व्यक्तिगत जीवन से जुड़ी बातें लिखी हैं. कुछ पन्नों पर अपनी फिल्मों की शूटिंग की जानकारी लिखी है, तो कुछ पर राम रहीम को लेकर लिखा गया है. इसमें ज्यादातर हनीप्रीत ने पर्सनल बातें ही लिखी हैं.

यह राज जानना चाहती है पुलिस

पुलिस इस डायरी की छानबीन कर रही है. पुलिस को उस जानकारी की तलाश है, जिसमें हनीप्रीत ने 25 अगस्त और उससे पहले राम रहीम को जेल से भगाने का प्लान बनाया था. इसमें कुछ अप्रवासी भारतीयों के नाम, पते और फोन नंबर भी दर्ज किए गए हैं, जो फरारी के बाद राम रहीम को पनाह देने वाले थे. इसके बाबा को मदद कर रहे कुछ लोगों के भी नंबर हैं.

Advertisement

सलमान और आमिर फेवरेट स्टार

जेल की सलाखों के पीछे आंसू बहा रही हनीप्रीत दरअसल एक भावुक औरत है. उसे बचपन से ही डायरी लिखने का शौक था. वह स्कूल छोड़ने के बाद से ही डायरी लिखा करती थी. उसके मन मे जो भी आता वह उसे कागज पर उकेर देती थी. उसे फिल्मों में भी काफी दिलचस्पी थी. सलमान खान, आमिर खान उसके पसंदीदा अभिनेता और काजोल अभिनेत्री रही है.

राम रहीम पर लिखा था गीत

हनीप्रीत की डायरी के पन्नों में काजोल की कई तस्वीरें चिपकी मिली हैं. पुलिस को अब तक हनीप्रीत की तीन डायरियां मिल चुकी हैं. इससे पहले हनीप्रीत द्वारा टीनएज में लिखी एक डायरी भी मिली थी, जिसमें उसने शेरो-शायरी के अलावा अपने असफल प्रेम और दिल टूटने की बातें भी लिखी थी. उसने राम रहीम को लेकर एक गीत भी लिखा था.

Advertisement
Advertisement