scorecardresearch
 

काबुल के रेस्तरां में विस्फोट, तीन की मौत

नए साल के पहले दिन अफगानिस्तान उस वक्त दहल गया, जब राजधानी काबुल के एक रेस्तरां के बाहर जबरदस्त धमाका हुआ.

Advertisement
X
धमाका बिल्कुल रेस्तरां के बाहर ही हुआ
धमाका बिल्कुल रेस्तरां के बाहर ही हुआ

Advertisement

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक रेस्तरां में हुए आत्मघाती हमले में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

यह धमाका शुक्रवार को यानी नए साल के पहले दिन राजधानी काबुल के एक अहम इलाके क्वाला-ए-फतुल्ला खान में हुआ. एक चश्मदीद अहमद सुलेमान के मुताबिक यह विस्फोट क्वाला-ए-फतुल्ला खान इलाके में फ्रेंच रेस्तरां ले जार्डिन के पास हुआ, जहां ज्यादातर विदेशियों का आना जाना होता है. यह घटना शाम पांच बजे की है.

धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज़ दूर तक सुनाई दी. धमाके में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इस विस्फोट में रेस्तरां के कर्मचारियों सहित 15 अन्य घायल हो गए. रेस्तरां के बाहर खड़ी एक गाड़ी भी इसकी चपेट में आ गई. जबकि आस-पास की इमारतों के शीशे टूट गए.

Advertisement

इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है. गौरतलब है कि तालिबान ने बीते साल अप्रैल के मध्य में अपना अभियान तेज कर दिया था. उन्होंने अफगान नागरिकों को आधिकारिक कार्यक्रमों और सैन्य काफिलों से दूर रहने की चेतावनी भी थी. तालिबान ने पिछवे साल की शुरूआत में भी इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया था.

गौरतलब है कि इससे पहले 28 दिसंबर को भी राजधानी काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक कार में जोरदार धमाका हुआ था. उस धमाके में एक नागरिक की मौत हो गई थी जबकि चार लोग घायल हो गए थे. चश्मदीदों के मुताबिक एयरपोर्ट के पास एक आत्मघाती हमलावर ने विदेशी सैन्य टुकड़ी को निशाना बनाकर धमाका किया था.

Advertisement
Advertisement