तुर्की के इस्तांबुल में मंगलवार को हुए एक बम विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई, 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह धमाका सुल्तानअहमत जिले में हुआ है, जो पर्यटन के लिए बहुत मशहूर है.
जानकारी के मुताबिक, इस हमले के पीछे आतंकी संगठनों का हाथ माना जा रहा है. हमले में बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं. मौके पर तेजी से घायलों के राहत और बचाव के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
एक जर्मन पर्यटक कैरोलीन ने बताया कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इसकी आवाज आस-पास के कई इलाकों में सुनी गई. जमीन हिलने लगी. विस्फोट के तत्काल बाद पुलिस ने इलाके को घेर लिया और ट्राम सेवा को भी रोक दिया गया.
खबरों के अनुसार विस्फोट भारतीय समयानुसार दिन में 1:50 बजे हुआ. अंकारा में हमले के बाद से तुर्की में अलर्ट है. उस समय हुए आत्मघाती हमले और देश के दक्षिणपूर्व कुर्द बहुल हिस्से में दो धमाकों के लिए आईएस को जिम्मेदार ठहराया गया था.
तुर्की के अधिकारियों ने हाल ही में आईएस के कई संदिग्ध सदस्यों को हिरासत में लिया है. तुर्की ने प्रतिबंधित संगठन कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी के खिलाफ भी अभियान छेड़ रखा है. इस संगठन ने भी सुरक्षा बलों के खिलाफ कई हमले किए हैं.
बताते चलें कि दिसंबर, 2015 में भी इस्तांबुल के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम विस्फोट हुआ था. इसमें एक महिला सफाईकर्मी की मौत हो गई थी. उस समय प्लेन के बहुत नजदीक लगातार तीन विस्फोट हुए थे.