महाराष्ट्र के ठाणे के मुंब्रा स्थित दियाघर में स्क्रैप यार्ड पर छापा मारकर पुलिस ने 15 किलो अमोनियम नाइट्रेट और नौ डिटोनेटर जब्त किए हैं. स्क्रैप यार्ड में पड़े एक एसयूवी से ये विस्फोटक बरामद हुआ है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉयड, बम डिसपोजल स्क्वॉयड औक आरपीएफ की संयुक्त टीम ने दियाघर स्थित इस स्क्रैप यार्ड पर छापा मारा. यहां कबाड़ में पड़ी एक एसयूवी कार से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ. पुलिस ने 15 किलो अमोनियम नाइट्रेट और नौ डिटोनेटर जब्त कर लिए.
पुलिस ने यहां से जंक यार्ड के मालिक इस्माइल शेख, उसके बेटे अब्दुल्ला शेख और एक बिल्डर महेंद्र नाइक अलीस (बंटी) को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. इतनी मात्रा में विस्फोटक किस काम के लिए लाया गया था, ये बड़ा सवाल बना हुआ है. इसके टेरर लिंक की भी जांच की जा रही है.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. हम सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रहे हैं. 15 किलो अमोनियम नाइट्रेट स्कॉर्पियो की डिकी में एक बोरी में रखा गया था, जबकि डिटोनेटर्स के पास नौ फीट पीले-रंग के नायलॉन तार थे.