scorecardresearch
 

लूट के मामले में गोसाईगंज के BJP विधायक खब्बू तिवारी की मुसीबतें बढ़ीं

गोसाईगंज से बीजेपी विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू ने सोचा भी नहीं होगा कि चुनावी हलफनामे में लूट के मुकदमे को छिपाना उनके लिए एक दिन सिरदर्द बन जाएगा.

Advertisement
X
कोर्ट ने इस मामले से जुड़े दस्तावेजों के साथ एसएसपी को पेश होने का आदेश दिया है
कोर्ट ने इस मामले से जुड़े दस्तावेजों के साथ एसएसपी को पेश होने का आदेश दिया है

Advertisement

लूट के एक पुराने मामले में फैजाबाद की गोसाईगंज विधानसभा से बीजेपी विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. चुनाव हलफनामे में विधायक ने लूट के मुकदमे का मामला छिपाया था. आरोप है कि खब्बू तिवारी ने एक गाड़ी लूटी थी. जो एक कत्ल की वारदात में इस्तेमाल की गई थी.

इस संबंध में कोर्ट ने एसएसपी जौनपुर से मामले की विस्तृत रिपोर्ट सभी कागजातों सहित मांगी है. ताकि कोर्ट की गायब हो चुकी पत्रावली को नए सिरे से तैयार कर ट्रायल शुरू किया जा सके. इस मामले मे याचिकाकर्ता का आरोप है कि उसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट कोर्ट से गायब कर दी गई. साथ ही मामले से जुडी फाइल भी गायब है.

कुछ व्यक्तियों के खिलाफ कोर्ट में कागज छीनने का मुकदमा दर्ज हुआ था, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाई नहीं हुई. नतीजा ये हुआ कि वो मामला ठंडे बस्ते में चला गया था. आरोप है कि छीने गए कागजातों में ही विधायक खब्बू तिवारी के लूट के मामले का भी जिक्र था.

Advertisement

आरोप ये भी है कि विधायक ने ही अपना नाम छुपाने के लिये इतने दिनों तक मामले को दबाए रखा. गौरतलब है कि उक्त लूट के मुकदमे का जिक्र मौजूदा विधायक ने चुनाव आयोग को सौंपे गए अपने हलफनामे में भी नहीं किया है.

अब कोर्ट ने जैसे ही पुलिस से रिकॉर्ड तलब किया तो विधायक के खेमे में खलबली मच गई है. कोर्ट ने 1997 से अब तक के सभी अभिलेखों समेत और बाद में गायब हो चुकी फ़ाइलों को लेकर SSP को व्यक्तिगत रूप से हाज़िर होने का आदेश दिया है.

Advertisement
Advertisement