scorecardresearch
 

खुदकुशी से पहले बेटे का खत, 'मां तुम निर्मल खत्री से मत लड़ना वो पावरफुल इंसान है'

समीर पांडे नाम के व्यक्ति ने अपने घर के कमरे में ही फांसी के फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली. खुदकुशी से पहले उसने अपने आखिरी खत में मम्मी-पापा से गुजारिश की कि तुम निर्मल खत्री से मुकदमा ना लड़ना वह बहुत पावरफुल इंसान है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

फैजाबाद में समीर पांडे नाम के व्यक्ति ने अपने घर के कमरे में ही फांसी के फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली और पीछे छोड़ दिया एक सुसाइड नोट. सुसाइड नोट पढ़ने के बाद राजनीति और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

सुसाइड नोट में मृतक ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेशध्यक्ष और कद्दावर नेता डॉ निर्मल खत्री का नाम लिखा है. मृतक ने लिखा मम्मी पापा निर्मल खत्री से मुकदमा ना लड़ो वो पावरफुल इंसान है.

अब देखिये आगे क्या है पूरी कहानी और क्यों समीर पांडे ने की आत्महत्या ?

दरअसल, समीर पांडे के आत्महत्या के पीछे एक विद्यालय की संपत्ति का विवाद जुड़ा है. जो इस समय हाईकोर्ट में विचाराधीन है. समीर पांडे अपने परिवार के साथ कोतवाली नगर के कोठापार्चा मोहल्ले में रहता था और जिस विद्यालय का विवाद है वह थाना रौनाही के ड्योढ़ी में स्थित है और नाम है राम वल्लभा इंटर कॉलेज.

Advertisement

रामवल्लभा इंटर कॉलेज के प्रबंध समिति में 57 सदस्य हैं जिसमें मृतक के पिता और माता अंजनी कुमार पांडे और सत्या पांडे सदस्य हैं. मृतक की मां सत्या पांडे की बात माने तो निर्मल खत्री ने विद्यालय की संपत्ति पर कब्जा कर रखा है और उनको बहुमत के आधार पर बेदखल कर दिया है.

इसको लेकर मृतक के माता पिता ने रजिस्टार ऑफ सोसाइटीज कंपनीज में दावा भी दायर किया जिसमें मृतक के मां-बाप को सबूतों के अभाव में शिकस्त मिली, लेकिन मृतक के मां-बाप ने हार नहीं मानी और हाईकोर्ट में अपील कर डाला.

यह मामला हाई कोर्ट में पिछले 9 साल से विचाराधीन चल रहा है. इसी विवाद के चलते मृतक ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि मम्मी-पापा आप निर्मल खत्री से मुकदमा मत लड़ो वह पावरफुल आदमी है.

मृतक की मां-बाप की माने तो निर्मल खत्री कई बार धमकी भी दे चुके हैं. अब जरा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री की भी सुने उन्होंने कहा कि युवक ने अपने घरवालों को सलाह दी होगी कि निर्मल खत्री से न लड़ो वह बहुत पावरफुल है. आरोप निराधार है मुकदमा मृतक के मां बाप ने ही किया है और सबूतों के अभाव में रजिस्टार आफ सोसाइटीज कंपनी से मुकदमा भी हार चुके हैं.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि अब मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है. रही बात धमकी की तो सारा शहर जानता है निर्मल खत्री किस तरह के आदमी हैं कि क्या वह किसी को धमकी दे सकते हैं.

फिलहाल मामला अब पुलिस के पास है कोतवाली नगर पुलिस को इंतजार है मृतक के परिजनों की तरफ से तहरीर का. प्रभारी एसएसपी ने भी कहा है कि तहरीर मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement