राम रहीम के बाद अब यूपी में भी एक ढोंगी बाबा की काली करतूत सामने आई है. यहां एक लड़की ने बाबा पर कई महीनों तक बंधक बनाकर उसके साथ रेप करने आरोप लगाया है. उसी दौरान आरोपी ने पीड़िता की अश्लील वीडियो भी बनाई थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला सीतापुर के मिश्रिख क्षेत्र का है. यहां आरोपी बाबा सियाराम दास का एक बड़ा आश्रम है. उसी आश्रम में बाबा एक स्कूल भी चलाता है. पीड़िता ने बताया उसे नौकरी की जरूरत थी. उसके दो परिचित नौकरी दिलाने के बहाने आरोपी बाबा की शिष्या मिंटू सिंह को 50 हजार रुपयों में बेच दिया.
सीतापुर- युवती को बंधक बनाकर शोषण करने वाले बाबा को PRV1788 ने गिरफ्तार कर थाने के सुपुर्द किया !! @Uppolice @UPGovt #UP100 @sitapurpolice pic.twitter.com/uaSC4DFuhI
— UP100 (@up100) September 26, 2017
इसके बाद वह पीड़िता को अपने साथ सीतापुर आश्रम ले गई. वहां बाब सियाराम ने रात में पीड़िता के साथ रेप कर उसकी अश्लील वीडियो बनाई. अगली सुबह पीड़िता को आगरा के आश्रम में भेज दिया गया. वहां उसे 8 महीनों तक बंधक बनाकर उसके साथ रोज रेप किया जाता रहा. बीते दिन पीड़िता को वापस सीतापुर आश्रम लाया गया.
यहां बाबा ने पूरी रात पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बनाया. सुबह बाबा को सोता देख पीड़िता ने फोन कर इस बात की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को बाबा के चंगुल से आजाद कराया. बाबा के स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों के साथ भी रेप किया जाता है. उनकी अश्लील वीडियो बनाई जाती है.
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ रेप का केस दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है. वहीं दूसरी तरफ, आरोपी बाबा सियाराम ने इन आरोपों को गलत बताया है. उसने कहा कि यह सब उसे फंसाने की साजिश है. वह तो पीड़िता को जानता भी नहीं है.