scorecardresearch
 

दिल्ली: नकली नोट थमाकर करते थे सोने की ज्वेलरी की ठगी, 4 बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली के आरके पुरम इलाके से पुलिस ने रविवार को नकली नोट के जरिए ठगी करने वाले गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश बुजुर्ग और महिलाओं को नकली नोट थमाकर उनकी सोने की ज्वलेरी लेकर भाग जाते थे.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement

  • नकली नोटों के जरिए ठगी करने वाला गैंग पकड़ा
  • बुजुर्ग और महिलाओं को बनाते थे अपना निशाना

साउथ दिल्ली के आरके पुरम इलाके से पुलिस ने रविवार को नकली नोट के जरिए ठगी करने वाले गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये शातिर बदमाश बुजुर्ग और महिलाओं को नकली नोट थमाकर उनकी सोने की ज्वलेरी लेकर भाग जाते थे. ये चारों आरोपी लंबे समय से ठगी को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से इन्हें दबोचा.

डीसीपी देवेंद्र आर्या का कहना है पुलिस को लंबे समय से इस गिरोह की तलाश थी. इन आरोपियों के नाम रोहित, अर्जुन, धर्म उर्फ बच्चा तथा चुलबुल हैं. आरके पुरम कामाकोटी मार्ग पर 20 जुलाई को सुबह के समय एक 50 साल की अर्चना नाम की महिला से सोने की ज्वेलरी लेकर कुछ लोगों ने नकली नोट का बंडल थमा दिया था. पीड़िता ने जब घर जाकर देखा तो उसे अपने साथ धोखाधड़ी का एहसास का हुआ. पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई.

Advertisement

नकली नोट के जरिए करते थे ठगी

पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज देखी तो बदमाश एक संदिग्ध महिला से बातचीत करते नजर आए. इसी दौरान कामाकोटी मार्ग पर कुछ संदिग्ध लोगों की कार को चेकिंग के लिए रोका गया. रुकने का इशारा करने पर कार चालक भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस टीम ने आरोपियों को कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया.

सीसीटीवी की मदद से पकड़े गए बदमाश

कार में बैठे लोगों की पहचान सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्ध के रूप में रूप में हो गई. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ से की तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

Advertisement
Advertisement