scorecardresearch
 

जाली दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

जालंधर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो फर्जी दतस्तावेज बना कर आरोपियों के जमानत करवाता था. पुलिस ने इस सिलसिले में पांच लोगों को पकड़ लिया है. उनके पास से बड़ी संख्या में जाली मोहरें, जाली कार्ड और फर्जी दस्तावेज आदि बरामद किया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
X
जिलाधिकारी से पटवारी तक का करता था काम
जिलाधिकारी से पटवारी तक का करता था काम

जालंधर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो फर्जी दतस्तावेज बना कर आरोपियों के जमानत करवाता था. पुलिस ने इस सिलसिले में पांच लोगों को पकड़ लिया है. उनके पास से बड़ी संख्या में जाली मोहरें, जाली कार्ड और फर्जी दस्तावेज आदि बरामद किया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त विवेकशील सोनी ने बताया कि पुलिस ने एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उसके सरगाना सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए लोगों में एक महिला भी शामिल है. उन्होंने बताया कि उनकी पहचान विजय उर्फ लड्डू, अजय उर्फ लक्की, अभिषेक, रेखा उर्फ नेहा और राजीव के रूप में की गई है.

उन्होंने बताया कि ये सभी जालंधर शहर के रहने वाले हैं. विजय इस गिरोह का सरगना है और रेखा उसकी भाभी है. इनके पास से 175 फर्जी मतदाता पहचान पत्र, छह आरसी, छह जमीनी दस्तावेज और 200 जाली मोहरें बरामद की गई हैं. यह गिरोह जिलाधिकारी से पटवारी तक के फर्जी दस्तखत कर जाली दस्तावेज बनाता था.

Advertisement
Advertisement