दिल्ली के मालवीय नगर में फर्जी इनकम टैक्स अफसर बनकर आए बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में लूटपाट की कोशिश की, लेकिन घरवालों ने शक होते ही शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद लोग एकत्रित हो गए. लोगों ने पांच बदमाशों को धर दबोचा. एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर मालवीय नगर के एक घर में सुबह 6 लोग इनकम टैक्स अफसर बनकर दाखिल हुए. पूरे घर को लॉक कर सभी लोगों के मोबाइल जब्त कर लिए. घर में रखे कैश और ज्वैलरी पर हाथ साफ करना शुरू कर दिया. घर में दाखिल हुए एक शख्स ने बताया कि इस परिवार पर 20 करोड़ का इनकम टैक्स का नोटिस है.
इसी दौरान पीड़ित परिवार को इनकम टैक्स अफसर बनकर आए लोगों पर शक हुआ. उन्होंने तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर मचाने के बाद एक फर्जी अधिकारी वहां से भाग निकला, लेकिन लोगों ने बचे हुए आरोपियों को पकड़ कर पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी.
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी हरियाणा नंबर की गाड़ी से आए थे. उस पर भारत सरकार का लोगो भी लगा था. इनमें इनकम टैक्स का एक असली अफसर भी शामिल था, जिसकी मदद से ये लोग इस वारदात को अंजाम देने की कोशिश में थे. सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस पूछताछ कर रही है. एक फरार आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है.